बागबहारों की निलामी से सरकार के राजस्व में हुआ तिगुना फायदा
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उद्यान विशेषज्ञ कार्यालय के अधीन राजकीय खाम गार्डन व राजकीय पौधालय कुम्भीचैड़ बागबहार में आम, लीची, कटहल, सपोटा, फल-फसलों की सार्वजनिक निलामी बोली के माध्यम से आयोजित की गयी। इस दौरान उद्यान विशेषज्ञ कार्यालय में पहुंचे बोली दाताओं ने आवेदन को लेकर नियम व शर्तो के मुताबिक पहले आवेदन फार्म जमा किया, तत्पश्चात सार्वजनिक बोली शुरू की गयी। जिसमें राजकीय खाम गार्डन बागबहार फल-फसल की निलामी 6 लाख 61 हजार व राजकीय पौधालय कुम्भीचैड़ बागबहार फल-फसल की निलामी एक लाख 20 हजार तक सम्पन्न हुई। जबकि विभाग द्वारा इन बागबहारों का अनुमानित निलामी मूल्य राजकीय खाम गार्डन 4 लाख 85 हजार व राजकीय पौधालय कुम्भीचैड का 53 हजार रखा गया था।हैरानी की बात यह रही कि, पीछले वर्षो के अपेक्षा इस वर्ष बागबहारों की निलामी दोगुना-तीगुना रकम तक जा पहुंची।जिससे निश्चित ही उद्यान विभाग के इन बागबहारों से सरकार को सरकारी राजस्व प्राप्ति में बडा फायदा पहुंचा है।वहीं बागबहार की निलामी में उद्यान विभाग के मुख्य उधान अधिकारी पौडी डॉ नरेन्द्र कुमार व उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार डॉ एस एन मिश्रा मौजूद रहे। आयोजित सार्वजनिक निलामी में कोरोना संक्रमण से एतिहात को लेकर सोशल डिस्टेसिंग पर पूरा ध्यान दिया गया। साथ ही प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजेशन की व्यवस्था भी की गयी।