गुड न्यूज: द दून स्कूल में गरीब बच्चो को मिलेगा एडमिशन। जाने एग्जाम डेट, प्रोसेस,एग्जाम फीस..
Uttarakhand News: देश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा और मशहूर द दून स्कूल जहां पढ़ना एक आम बच्चे के लिए किसी सपने से कम नही। ये सपना अब पूरा हो सकता है स्कूल प्रशासन ने आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का ऐलान किया है। जिसके लिए 16 जुलाई को द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्ज़ाम कराया जाएगा।इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/ पर आवेदन कर सकते है।
इस दिन होंगे एग्जाम
वैसे तो मशहूर दून स्कूल का नाम लेते ही एक तरह से द्रोणाचार्य के गुरूकुल की याद आती है जहां सिर्फ अमीर लोगों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं। लेकिन अब इस स्कॉलरशिप से उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। जो देश का भविष्य संवार सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/ पर आवेदन करने का फॉर्म खुल गए है। इच्छुक छात्र को इंटरव्यू सहित तीन परीक्षाओं के दौर से गुजरना होगा। इसके लिए प्री (16 जुलाई स्कॉलरशिप टेस्ट) और मेन एग्जाम (एक अक्तूबर एडमिशन टेस्ट) होगा।देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा।
परीक्षा शुल्क
बताया जा रहा है कि दून स्कूल में प्रवेश के लिए प्री परीक्षा का शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा का आवेदन शुल्क 26 हजार रुपये पूरी तरह से इन मेधावियों के लिए माफ होगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क होगी। यह जरूरी नहीं कि हर छात्र की पूरी फीस माफ हो, छात्र की पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं क्षमता को देखने के बाद स्कूल की कमेटी तय करेगी कि किस छात्र को कितनी स्कॉलरशिप देनी है।