समाजसेवी ज्योति आनंद ने जरूरतमंद परिवारों को वितरित की राशन सामग्री
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
कोटाबाग। कोरोना महामारी के कारण आज पूरा देश परेशान है। इस विकट परेशानी में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों पर पड़ी है। काम धंधा बंद पड़ जाने के कारण लोग कमाने खाने को मोहताज हैं। इस परेशानी को दूर करने के सरकार व अन्य समाजसेवी संस्था एवं समाजसेवी लोग भी इस कार्य में अपनी क्षमतानुसार जुटे हुए है। वहीं लॉकडाउन के चलते हुए आज पाँचवी बार कोटाबाग देगाँव की सामाजिक कार्यकर्ता, एवं समाजसेवी ज्योति आनंद व उनके परिचित मित्रो ने कोटाबाग के स्यात, गिंतिगाव, नोदा, कल्याणपुर गाँव में गरीबों व असहाय 30 जरूरतमंदों परिवारों को अपनी ओर से राशन वितरित किया।
जानकारी देते हुए ज्योति ने बताया कि, अभी तक लगभग 200 परिवारों को वह स्वयं राशन वितरित कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि, वह आगे भी असहाय जरूरतमंदों को इसी तरह अपनी टीम के साथ इस विकट परेशानियों में राशन देकर उनकी मदद करते रहेंगी। राशन वितरण करने वालों में ज्योति आनंद, अंशु पांडे, राजू कनवाल, राजेन्द्र गंगोला, प्रदीप छिमवाल, विनोद पाण्डेय, हेमन्त कुमार हनी, ललित तिवारी आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया।