Weather update: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत। बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी..
Dehraun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान आज और कल यानि 09 और 10 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। uttarakhand weather update
11 और 12 जून को यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जून को उत्तराखंड राज्य के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक 11 और 12 जून को राज्य के जनपदों में पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की भी संभावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। uttarakhand weather update
मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही गर्मी से भी राहत मिलेगी।
बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबकि बुधवार को 36 डिग्री था। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है। दिन में तेज चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास होगा। uttarakhand weather update