एक्सक्लूसिव: UKPSC के नए अध्यक्ष के नियुक्त होने तक डा० जे. एम.एस. राणा संभालेंगे अध्यक्ष पद..
- अधिसूचना जारी, लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी जानकारी
- आयोग की भर्ती प्रक्रिया में नकल माफिया की घुसपैठ से बढ़ गया था विवाद
देहरादून: लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ राकेश कुमार का इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक आयोग के सदस्य डॉ० जे०एम०एस० राणा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
सचिव शैलेश बगौली की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए। आदेश में कहा गया है कि अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के पदीय कर्तव्यों का पालन किये जाने हेतु डॉ० जे०एम०एस० राणा, सदस्य, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
7 जून को डॉ राकेश कुमार के इस्तीफे ने हलचल मचा दी थी। लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में नकल माफिया की घुसपैठ से काफी फजीहत उठानी पड़ी।
आयोग के सेवशन अधिकारी समेत अन्य लोग जेल में बंद है। इस बीच, डॉ राकेश कुमार के इस्तीफे के बाद आयोग के अंदर और बाहर जारी राजनीति को लेकर कई सवाल उठ गए हैं।
अधिसूचना
‘भारत का संविधान के अनुच्छेद 316 (2) के परन्तुक (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री राज्यपाल, डॉ० राकेश कुमार का अध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग पद से दिनांक 07. 06.2023 के अपरान्ह से त्याग-पत्र स्वीकार करते हैं।
भारत का संविधान के अनुच्छेद 316 ( 1 ) ( 15 ) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री राज्यपाल, अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के पदीय कर्तव्यों का पालन किये जाने हेतु डॉ० जे०एम०एस० राणा, सदस्य, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।