Weather update: आज ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम। पढ़े ताज़ा मौसम अपडेट
Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन यानी 20 जून तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा पहाड़ से मैदान तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। uttarakhand weather alert
आज मौसम का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है इसके साथ ही राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी संभावना है साथ ही कुछ मैदानी क्षेत्रों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी गई है। uttarakhand weather alert
20 और 21 जून को येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 और 21 जून को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 जून को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में अगले दो-तीन दिन हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ मैदानी इलाकों में झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। जिसके चलते पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। uttarakhand weather alert