बड़ी खबर: 15 जून को हेल्पएज इंडिया द्वारा मोरी में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया..
उत्तरकाशी: हेल्पएज इंडिया नैटवाड़ मोरी उत्तरकाशी द्वारा मोरी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस ग्राम मैन्द्रथ व ग्राम चातरा में मनाया गया जिसमें बुजुर्गों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर समाज सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम सेमवाल ने इस दिन का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि दुनियाभर में वृद्धजनों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और उनके अधिकारों को बढावा देना है। बुजुर्गों के लिए एक अच्छा वातावरण सुनिश्चित करना, उनके सम्मान की रक्षा करना और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत करवाना हम सभी का दायित्व है।
संविधान में वुजुर्गों के साथ किसी भी रूप में किए गए दुर्व्यहार को अपराध की श्रेणी में गिना जाता है वृद्धा अवस्था में किए गया दुर्व्यहार लंबे समय तक मन मस्तिष्क को हानि पहुँचाता है. वुजुर्गों की स्थिति समाज का एक ऐसा मुद्दा है जिस पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।
इस मौके पर डॉक्टर माधव गोदारा, फार्मासिष्ट चेतन राणा, भगवान सिंह, ग्रामीण लोग मौजूद थे।