आर्येन्द शर्मा ने 1200 जरूरतमंद परिवारो तक पहुंचाई खाद्य सामग्री
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जरूरतमंदों की मदद के लिऐ लगातार समाजसेवी आगे आ रहे है। इसी क्रम में आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द शर्मा भी आगे आये है। जो पर्दे के पीछे रहकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जो गांव-गांव घर-घर जाकर जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। साथ ही किसी के सम्मान को ठेस ना पहुंचे इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।आर्येन्द्र शर्मा के द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा बडोवाला, चंद्रबनी, धारावाली, आर्केडिया ग्रान्ट, श्यामपुर, कंडोली, धोलाश, नंदाकीचौकी, झाझरा, सूद्धोवाला, राजावाला सेलाकुई, सहसपुर, तिमली भुड्डि, नया गांव, पेलियो रामपुर आदि गांवो में 1200 से अधिक परिवारो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जा चुकी है। उनका कहना है कि, क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नही रहने दिया जायेगा और उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक लॉकडाउन की अवधि समाप्त नही हो जाती। साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ रात दिन मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियो, सफाईकर्मियों मीडियाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों की भी सराहना की है। इनके सहयोग के बिना कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक पाना संभव नही था।