लॉकडाउन का उल्लंघन करता एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन हेतु आदेशित किया गया था, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक (एएसपी) सहसपुर के नेतृत्व में आज दिनांक- 28/04/20 को उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं मय हमराही कर्म गणों के वास्ते covid-19 संक्रमण रोकथाम, देखरेख कानून एवं शांति व्यवस्था चौकी क्षेत्र धर्मावाला में मामूर थे।
जैसे ही हम कर्मगण आसन पुल धर्मावाला पहुंचे तो एक व्यक्ति बिना मास्क, बिना सुरक्षा इन्तजाम, विधि के आदेशों की अवज्ञा कर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का उल्लघंन कर सरेआम घूम रहा था, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिलाल उर्फ बिल्ला पुत्र याकूब निवासी ग्राम हतछोया थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश बताया।
जब व्यक्ति से लॉकडाउन के दौरान इस तरह से घूमने का कारण पूछा गया तो कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। मौके पर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति की जेब से कुल ₹1,17,000/ (एक लाख सत्रह हजार) नगद व मोबाइल फोन बरामद हुआ। इतनी धनराशि लेकर घूमने का कारण पूछा गया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिस सम्बन्ध में जांच की जा रही है।व्यक्ति के इस कृत्य से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना सम्भाव्य है। मौके पर व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 188/269 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्ध अधि0 से अवगत कराते हुए समय 16:30 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त सम्बन्ध में बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.बिलाल उर्फ बिल्ला पुत्र याकूब निवासी ग्राम हतछोया थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीमः
1. उ0 नि 0अर्जुन गुसाईं चौकी प्रभारी धर्मावाला।।
2. का0 487 त्रेपन
3. का0 142 मोहन
4.का0173 तेजपाल