बड़ी खबर : बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ सतत संवाद एवं पन्ना प्रमुख वेरिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में मजबूत राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है और केंद्र सरकार जरूरतमंदों के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं।
उन्होंने समिति को मजबूत करने तथा बूथ समितियों के सदस्यों के साथ संवाद भी किया। जिला सहप्रभारी ने बूथ समिति के सदस्यों को “हमारा बूथ- सबसे मजबूत” के लक्ष्य के तहत कार्य करने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि बूथ समिति पार्टी के महत्वपूर्ण इकाई है मजबूत बूथ कमेटी के द्वारा हम होने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के अच्छे परिणाम लाने में सक्षम रहेंगे। इस दौरान जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, आरती लखेड़ा, आदेश पवार, नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, बॉबी शर्मा, गीता सावन, मदन पाल, गुड्डू मिश्रा, प्रदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।
पीएम मोदी के मन की बात को सुना
रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर वासियों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को टीवी व रेडियो के माध्यम से सुना। नगर मंडल के अठूरवाला प्रथम शक्ति केंद्र के बूथ नंबर 108 में पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ऊषा चमोला के निवास स्थान पर संयुक्त कार्यक्रम मन की बात एवं बूथ सत्यापन बैठक अध्यक्ष मुकेश बिष्ट की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, मण्डल महामंत्री रविंद्र बेलवाल पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, शिव प्रसाद नौटियाल, नरेश नेगी, सभासद प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, नितिन कोठारी, आदि उपस्थित रहे।