बड़ी खबर : रिक्रूट आरक्षी व फायरमैन के आधारभूत प्रशिक्षण का किया निरीक्षण..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में प्रचलित रिक्रूट आरक्षी व फायरमैन के आधारभूत प्रशिक्षण का पुलिस उप महानिरीक्षक आरटीसी ने किया निरीक्षण। वहीं एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा भी उपस्थित थे।
बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक आरटीसी राजकुमार नेगी ने एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट में प्रचलित रिक्रूट आरक्षी के आधारभूत प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, साथ ही रिक्रूटों का सम्मेलन भी लिया गया।
डीआईजी राजकुमार नेगी के वाहिनी में आगमन पर अपर उपनिरीक्षक भरत राम की अगुवाई में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। जिसके बाद एसडीआरएफ सेनानायक ने उन्हें वाहिनी परिसर स्थित ट्रेनिंग कैंपस का भ्रमण कराया गया।
डीआईजी राजकुमार ने रिक्रूट आरक्षियों के आवासीय व खाद्य व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि रिक्रूट आरक्षियों की आवास एवं खाद्य व्यवस्था की श्रेणी इसी प्रकार उच्च होनी चहिए। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने के विषय में भी जानकारी ली और रिक्रूटों को उत्कृष्ट कोटि का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया
रिक्रूटों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही आपदा राहत एवं बचाव कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया जाए एवं साइबर प्रशिक्षण पर भी जोर देने को कहा। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने उप महानिरीक्षक को आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी और इन्हें उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान कर अत्यंत निपुण बनाया जाएगा।