बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महिला शक्ति केंद्र ने जाना बच्चों का हाल
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक वैभवी डोरा व बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक सुरेश उनियाल के साथ राजीव कॉलोनी बस्ती में बच्चों व किशोरियों से मिलकर उनका हाल जाना व पता लगाया कि, उनको राशन पानी या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या का सामना तो नहीं करना पड रहा है।
साथ ही किशोरियों को फर्स्ट चेंज माइसेल्फ एनजीओ की ओर से हाइजीन रिलीफ किट वितरित करवाई गई। साथ ही वैभवी डोरा द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन, कोरोनो से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नुस्को, महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही सीमा डोरा ने बताया कि, वहां राशन व भोजन पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है परन्तु सोशल डिस्टेंसिंग का ज़्यादा ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिसके लिए पटेलनगर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जो कि घटना स्थल पर मौजूद थे। इस दौरान मैक व सीड्स एनजीओ के कर्मी भी मौके पर उपस्थित रहे