बड़ी खबर: सरकार की डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की कोई योजना नहीं है : मंत्री प्रेमचंद
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला में एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने पर स्थानीय लोगों ने विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
शनिवार को लच्छीवाला गेस्ट हाउस में भाजपा नेता राजेन्द्र तड़ियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तड़ियाल ने बताया कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप आदि को लेकर तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रही है।
जिसमें विपक्ष अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जबकि इस मामले में मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की है कि सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि डोईवाला में किसी भी किसान की भूमि नहीं ली जाएगी और सरकार की डोईवाला में टाउनशिप आदि को लेकर ना कोई मंसा थी और ना ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार डोईवाला के लोगों के साथ है। इस तरह के कोई भी निर्णय सरकार स्थानीय लोगों को भरोसे में लिए बिना नहीं लेगी। कहा कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की सरकार की कोई योजना नहीं है और ना ही इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है ऐसे में डोईवाला में दुष्प्रचार कर रहे विपक्ष के लोगों को बाज आना चाहिए। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, रविन्द्र बेलवाल, सुबोध नौटियाल, मनमोहन नौटियाल, वर्षा वर्मा, अल्पना प्रजापति, आशा सेमवाल, संतोषी बहुगुणा, पम्मी राज, आदि उपस्थित रहे।