प्रशासन की लापरवाही के चलते मजबूरन पैदल ही घर काे निकले प्रवासी मजदूर
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। गोरखपुर जिले के प्रवासी मजदूर प्रशासन की लापरवाही के चलते मजबूरन पैदल ही घर को जाने लगे तो यूपी पुलिस ने उन्हें वापस धामपुर से कोटद्वार भेज दिया। मामला कोटद्वार के गिवई सोत में रहने वाले गोरखपुर जिले के 58 प्रवासी मजदूरों का है। जिन्हें समय पर भोजन राशन न मिलने के कारण यह मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अंतर्गत धामपुर पुलिस ने क्वारंटाइन कर कोटद्वार भेज दिया। बाद में इन सभी मजदूरों को कोटद्वार पुलिस ने गिवई सोत और गाड़ी घाट में उनके निवास पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।
कोटद्वार में लगातार प्रवासी मजदूरों की कई पार्षदों के द्वारा और कुछ ऐसे लिस्ट बनाने वाले कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा इन श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है। कोटद्वार के वार्ड नंबर 10 और 9 में सबसे ज्यादा शिकायतें प्रवासी मजदूरों की मिल रही है। जहां पर प्रवासी मजदूर आए दिन तहसील और थाना परिसर में अपनी शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं कि, उनके साथ उनके वार्ड के पार्षद और लिस्ट बनाने वाले कर्मचारी द्वारा भेदभाव किया जा रहा है।