दुखद: राजधानी में आवारा गौवंश के झुंड से टकराकर युवक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल..
देहरादून: गोवंशीय आबारा पशुओं के चलते एक और व्यक्ति की मौत होने की खबर आ रही है घटना जनपद देहरादून एसडीआरएफ वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास की है जहां मार्ग पर अचानक गोवंशों के झुंड आने के चलते स्कूटी सवार टकराकर घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने घायलों को अस्पताल को पहुंचाया।
जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान सचिन पटवल पुत्र मंगल सिंह 19 वर्ष निवासी जोगियाना अथुरवाला देहरादून के रूप में हुई जबकि इस घटना में विपिन पटवाल पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र 25वर्ष निवासी जोगियाना अथुरवाला गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास थानो मार्ग पर दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए देखे गए जिसकी सूचना स्थानी लोगों ने तुरंत प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजीव जोशी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवक स्कूटी से थानो मार्ग पर जा रहे थे व अचानक रास्ते में गायों के झुंड आने से स्कूटी अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही गिर गई जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मय एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमे से एक युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम बचा हुआ है।