देहरादून : देहरादून एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई । एसटीएफ ने एक लाख के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है की आरोपी ने जमीन विवाद में अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसटीएफ द्वारा हत्यारोपी को हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार 10 दिसंबर 2009 को लालकुआं, बिंदुखता में दुर्गा पंत की उसके भतीजे प्रकाश पंत द्वारा तमंचे से गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी प्रकाश फरार हो गया और अफवाह फैलाई कि वह नेपाल चला गया और कभी भारत नहीं आएगा। लेकिन, इस बीच देश के कई जगहों पर रहा।
आपको बता दें बीते सात साल से हरियाणा के फरीदाबाद में आरोपी वेल्डिंग की दुकान चला रहा था। वर्ष 2016 में उसने उन्नाव की लड़की से शादी कर ली थी। जिससे उसके तीन बच्चे भी है। आरोपी ने सभी को अपना नाम प्रकाश पंत की जगह ओमप्रकाश बताया हुआ था। आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी दी।