एक्सक्लूसिव: दिवाली पर पूर्व विधायकों को मिलेंगे दायित्व, लगेगी लॉटरी
पूर्व विधायकों को मिलेगा तोहफा किसकी लगी लॉटरी किसको है इंतजार
उत्तराखंड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा साफ साफ संकेत दिए जा चुके है की अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ दायित्व की सौगात पूर्व विधायकों को भी दी जा सकती है । क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के हिसाब से ही दायित्वों को बांटा जाएगा हालांकि पार्टी ने कहा है की वह युवा,महिला,एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग से जुड़े नेताओं को दायित्व देने में प्राथमिकता देगी। यानी कि दीवाली भाजपा के नेताओं के साथ साथ पूर्व विधायकों के लिए भी दायित्वों के सौगात लेकर आ रही है जिसमें कई भाजपाइयों की किस्मत चमकने वाली है ।
रविवार को पार्टी कार्यालय में मिडिया से बातचीत के दौरान मुख्यंत्री ने कहा वो नवरात्र तक दायित्व का आवंटन कर देंगे जिसमें पहली सूची जारी हो चुकी है और जल्द ही एक और दायित्वों कि एक और सूची पर मुहर लगाएंगे
हालांकि अभी पहले चरण में दायित्वों की चार सूची जारी होनी थी जिसमें अभी तीन और सूची जारी होनी बाकी है
सूत्रों के मुताबिक पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है कई नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता केंद्रीय नेताओं से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों और कार्टी पदाधिकारियों के चक्कर काट रहे है ।
इन 10 नेताओं को मिल चुका है इनाम
- जेपी गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समित (राज्य स्तरीय)
- रमेश गाड़िया : उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
- मधु भट्ट: उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
- मुफ्ती शमून कासमी: अध्यक्ष , उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
- बलराज पासी : अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
- सुरेश भट्ट : उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
- अनिल डब्बू : अध्यक्ष,कृषि उत्पाद एवं विपडन बोर्ड ( मंडी)
- कैलाश पंत : अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम सविंदा बोर्ड
- शिव सिंह बिष्ट : उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद
- नारायण राम टम्टा : अध्यक्ष हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्था
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में धामी सरकार 30 से अधिक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व की सौगात दे सकती है