उत्तराखंड : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में रात में 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बड़ा सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसमें श्रमिकों को टनल से बाहर निकालने के लिए NDRF के जवानों का सहयोग हो रहा है। सीएम धामी ने बताया कि स्थानीय निरीक्षण के लिए वह खुद उत्तरकाशी पहुंचे हैं और 41 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जिसमें डॉक्टरों की टीम भी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन से पहले मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी समय समय पर स्थानीय निरीक्षण कर रहे हैं। सूंत्रों के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान मजदूरों का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। एनडीआरएफ के जवानों का एक दस्ता रस्सी, स्ट्रेचर, और ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर टनल में पहुंचा है और प्राथमिक उपचार की तैयारी भी हो रही है।

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 45 बेड रिजर्व किए गए हैं और श्रमिकों को एयरलिफ्ट के जरिए एम्स ले जाने का विकल्प भी है। यह दुर्घटना के पश्चात श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए राहत की खबर है, जो दिवाली के दिन से टनल में फंसे थे।