सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति:
उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कवायद जोरों से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर पूरे रेस्क्यू का निरीक्षण किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नियमित रूप से संपर्क में हैं।
मंत्रियों के बीच मची लोकार्पण की होड़
हालांकि, इस कठिन समय में प्रदेश के दो मंत्रियों, सतपाल महाराज और डॉ. धन सिंह रावत के बीच लोकार्पण की होड़ मची हुई है जहा कल मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल में 57 करोड़ की छोटी छोटी योजनाओं का लोकार्पण किया वही डॉ धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा श्रीनगर के थैलीसैंण नई नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ की छोटी छोटी योजनाओं का शिलान्यास किया, दोनो कद्दावर मंत्रियों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया है, जो मुख्यमंत्री के आदेशों के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री के आदेश:
मुख्यमंत्री धामी ने बीते चार नवम्बर को मितव्ययता का हवाला देते हुए नई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के आयोजनों को सामूहिक रूप से करने का निर्देश दिया था, जिसमें मंत्रियों और अफसरों को शामिल नहीं किया गया था। इसके बावजूद, मंत्रियों ने अपने क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचलें बढ़ी हैं।
इस विवाद से सवाल उठते हैं कि क्या मुख्यमंत्री के आदेशों को ध्यान में रखकर विभागीय अधिकारियों को उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए था, या विभागीय मंत्रियों को इसमें भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए थी।