उत्तराखंड : उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद सीएम धामी ने भी बड़े ऐलान किए।
उन्होंने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि सभी 41 मजदूरों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी। इसके साथ ही वह इन मजदूरों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना सैलरी काटे छुट्टी भी दी जाए। मु
सीएम द्वारा यह भी कहा गया कि अब टनल के मुहाने पर बाबा बौखनाथ का मंदिर भी स्थपित किया जाएगा।रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिवार खुश है।
लेकिन ठीक इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट आता है जिसने खलबली मचा दी और लोगों ने उनको जम कर खरी खोटी सुनाई, क्या है वह ट्वीट देखते है
इस ट्वीट में एजेंसियों से लेकर तमाम कंपनियों का जिक्र था लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार का जिक्र बिलकुल नहीं था जिस वजह से लोगों ने सीएम केजरीवाल को जवाब देना शुरू कर दिया
चलिए आपको बताते है क्या क्या लिखा लोगों ने
विनोद मिश्रा लिखते हैं
धन्यवाद मोदी जी कहने में संकोच न करें , अगर ऑपरेशन सफल नहीं होता तो आप उन्हें दोष दे रहे होंगे तो फिर क्यों शर्मा रहे
रघुनाथ AS लिखते हैं
और तुम तो सिर्फ यमुना नदी में आए बाढ़ में फंसे अपने नागरिकों को डूबने दिया
अमित शरण लिखते हैं
केजरीवाल जी,क्या बात है एक बार भी पुष्कर सिंह धामी और मोदी जी का नाम नहीं निकला आपके मुंह से या लिखने की हिम्मत नही हुई😎😎😎😎😎😎डर अच्छा है ED का अगला समन आने ही वाला है उसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड का 500 करोड़ का नया घोटाला भी तो खुला है😎😎😎
रतुल S त्रिपाठी लिखते हैं
परफ़ेक्ट ट्वीट, केंद्र और उत्तराखंड सरकार का ज़िक्र तक नहीं हुआ । अपने हैंडलर की तनख्वा बढ़ा दो दिल्लेइलाही ।
ऐसे कई कमेंट्स आपको देखने को मिलेंगे , बांकी आप केजरीवाल के ट्विटर पोस्ट पर देख सकते हैं