उत्तराखंड : रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नशे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जो बड़ी मात्रा में नशे की प्रतिबंधित गोलियां बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन के पास साउथ विहार कॉलोनी के तिराहे पर गिरफ्तार किया। तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए। गिरफ्तारों की तलाश में 50 पैकेटों में 10 हजार गोलियां बरामद हुईं जो ट्रामाडोल नामक नशे की गोलियां थीं।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नशे की गोलियों के साथ वकार खान निवासी मोहल्ला मालियान, मंगलौर रईस अहमद निवासी घासमंडी मोहल्ला किल्ला, मंगलौर और दिलशाद निवासी वार्ड नंबर तीन मोहल्ला किला, लंढौरा को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : 👉 दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन के सफलता पर राजनीति, लोगों ने सुनी जमकर खरी खोटी ।
नशे की गोलियों को खरीदने का आरोप तीनों गिरफ्तारों ने एक व्यक्ति पर लगाया है, जिसका नाम नितिन है। उन्होंने बताया कि ये गोलियां कलियर के नफीस अली नामक मेडिकल स्टोर से सप्लाई की जानी थीं। इसके बाद गोलियों को नफीस अहमद के माध्यम से मेडिकल स्वामी को पहुंचाई जानी थीं। इस मामले में नामित व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं और उनकी तलाश भी की जा रही है।
गिरफ्तारों का आपराधिक इतिहास भी जाँचा जा रहा है तथा पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। इस समय सामाजिक सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।