उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना’ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत, 2035 गांवों के लिए 6276 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा,
जबकि 1142 गांवों की पूर्व में कट चुकी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इससे 2.12 लाख आबादी को लाभ होगा। नंदा देवी कन्या धन योजना के तहत 35088 लाभार्थियों को जल्द ही 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसके लिए 52.63 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें पैदल पुलिया, मोटर पुल, झूलापुल, अश्वमार्ग निर्माण के साथ-साथ गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण होगा। योजना से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पर्यटन और आजीविका विकास में वृद्धि होगी, साथ ही आपदा या आकस्मिकता की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में आसानी होगी।
इसके लिए सरकार बजट में प्रावधान करेगी और नाबार्ड से मदद ली जाएगी। यह योजना अगले वित्तीय वर्ष से धरातल पर उतरेगी और इसमें पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके अलावा, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 950-950 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। 559 माध्यमिक विद्यालयों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के चयन के लिए 240 करोड़ का आवंटन हुआ है।
इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक में टेस्ट देने पर 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, और रजिस्ट्री के लिए वर्चुअल माध्यम से भी होगी। इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्रों में निजी भूमि पर हेलीपैड और हेलीपोर्ट निर्माण की योजना को भी स्वीकृति मिली है।