रिपोर्ट जगदम्बा कोठारी
पौड़ी : 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रवादी रिनल पार्टी ने पौड़ी में एक बैठक आयोजित की बैठक में दर्जनों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उसके बाद इन्होंने पौड़ी बस अड्डे से डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर जुलूस प्रदर्शन किया, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी, ममता बहुगुणा हत्याकांड, उत्तराखंड में सशक्त भू कानून एवं मूल निवास आदि मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इसके बाद सभी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के डीएम कार्यालय पहुंचने पर प्रशासन द्वारा डीएम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद डीएम अपने कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे थे जिस कारण मौके पर एडीएम पहुंचे तब जाकर पार्टी कार्यकर्ता शांत हुए और उन्होंने उन्हें ज्ञापन दिया।