कोरोना के चार नए मामले। कुल 96 संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के आज चार नए मामले सामने आये है। आज मिले चारों संक्रमित मरीज में से दो मामले देहरादून, एक उधमसिंह नगर और एक नैनिताल का है। इन चार नए मरीजों के जुड़ने से अब प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या कुल 96 हो गयी है। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 11,908 लोगों के सेंपल लिए गए, जिनमें से 11,812 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें 96 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।आज कुल चार मरीज सामने आए हैं, जिनमें उत्तरकाशी जनपद से एक 23 वर्षीय युवक है। वह गुडग़ांव हरियाणा से लौटा था। उसके सेम्पल जांच के एम्स में पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल के हल्द्वानी में 20 वर्ष की युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। वह दिल्ली से लौटी है।
देहरादून जनपद से आज दो मामले सामने आए, जिनमें से 35 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा है। इसके अलावा आज सुबह एक देहरादून बसंत विहार की महिला भी संक्रमित पाई गई है। वह महाराष्ट्र से लौटी है। जानकारी के अनुसार पूर्व में जो कोरोना संक्रमित महला दिल्ली से लौटकर आई थी। उनके बेटे मे भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनकी रिपोर्ट ऐम्स से आई है। फिलहाल अधिकारी हेल्थ बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि, देहरादून के 6 नंबर पुलिया, आदर्श कॉलोनी निवासी यह महिला दिल्ली अपनी बेटी के पास पथरी का इलाज कराने के लिए गई थी। पथरी का इलाज करा कर लौटी तो उन्हें आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर सैंपल ले लिया गया था। अब उनके बेटे में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया है। गौरतलब है कि, कल ही कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए थे।