महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी, ग्रहस्थी के साथ ही कर रही देश सेवा, बना रही फेस प्रोटेक्सन मास्क
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वर्तमान समय में पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, मीडिया विभाग, सफाई कर्मचारी विभाग सक्रिय रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार में नियुक्त पुलिस परिवार की महिलाओं श्रीमती गीता देवी पत्नी श्री देवेन्द्र बिष्ट, श्रीमती मंगला देवी पत्नी श्री हरीश, श्रीमती निधि रावत पत्नी श्री विजेंद रावत एवं महिला पुलिस कर्मी महिला आरक्षी श्रीमती रजनी नौटियाल आदि द्वारा अपनी डयूटी एवं घर गृहस्थी देखने एवं अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ घर पर ही सीमित संसाधनों से ही कोरोना योद्धाओं को सहयोग एवं सुरक्षा के लिए एक अनूठी पहल पेश की है।
इनके द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए अब तक कोटद्वार में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए “फेस प्रोटेक्टिव शील्ड” बनाकर कौड़िया बैरियर में कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराये गये हैं। जनपद के अन्य थानों में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्य़ूटी में सुरक्षा हेतु “फेस प्रोटेक्टिव शील्ड” बनाकर भेजे जा रहे हैं। कोटद्वार में नियुक्त पुलिस परिवार एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा “फेस प्रोटेक्टिव शील्ड” बनाने का कार्य लगातार जारी रहे।