Weather alert: देहरादून समेत इन 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, पढ़े ताज़ा रिपोर्ट
उत्तराखंड : नैनीताल और देहरादून सहित आठ जनपदों में आज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। इसके साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जनपदों में भी बारिश होगी। ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। सोमवार से राज्य में मौसम साफ रहेगा। उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से एक बार फिर ठंड लौट के आई है। शुक्रवार रात से ऊंची पहाड़ियों पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है।
शनिवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा और मैदानी जनपदों में देर रात से गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। देहरादून में भी देर शाम और ओलावृष्टि हुई और तेज बारिश भी हुई, जबकि पूरी रात बारिश होने से तापमान में मामूली अंतर आया है।
भारी बर्फबारी होने के कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री, चमोली में बदरीनाथ हाईवे के अलावा पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मसूरी में भी शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर बारिश होती रही। इस वजह से मसूरी के बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा।
वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे में भी रौनक लौट आई है। केदारनाथ धाम के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी काफी बारिश हुई है।केदारनाथ धाम में नई बर्फ की परत जम गई है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को देहरादून,पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश होने की संभावना है।