बड़ी खबर : गंभीर तथा दुरुस्त मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आम चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है। उधर, सभी राजनीतिक दल भी चुनावी मोड़ में आ चुके है और अपनी जीत को लेकर कड़ी मेहनत मशक्कत में जुटे हैं।
उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश की पांचों सीटों पर लोस चुनाव होने हैं। हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की डोईवाला विधानसभा के कुल एक लाख 75 हजार 619 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे।
डोईवाला एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया की मतदाता सूची की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया की प्रशासन द्वारा इस चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाने का लक्ष्य रखा है।
जिसके लिए पोलिंग बूथों पर शौचालय, पीने का पानी, धूप से राहत के लिए शेड, वेटिंग एरिया, विकलांग लोगो के लिए व्हील चेयर जैसी तमाम सुविधाओ की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
विधानसभा अंतर्गत कुल 19 ऐसे मतदान केंद्र अथवा स्थल है जो गंभीर व वेनरेवल है। ऐसे गंभीर एवं दुरुस्त क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। साथ ही अतिरिक्त संख्या में कुर्मी, वेब कास्टिंग और मतदाताओ को सुरक्षित मतदान का विश्वास दिलवाया जायेगा।
~ अपर्णा ढौंडियाल, एसडीएम डोईवाला
पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाएं वोटर्स से 3,283 अधिक
डोईवाला विधानसभा में कुल 1,75,619 मतदाता है। जिसमें 89,449 पुरुष और 86,166 महिलाएं हैं जबकि चार थर्ड जेंडर है। यानी पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाएं वोटर्स से 3,283 अधिक है। देहरादून जनपद की डोईवाला विधानसभा में 1592 दिव्यांग मतदाता है और 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 1306 वोटर्स है। इसके अलावा सर्विस वोटर की संख्या 1519 है। वहीं 100 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 24 मतदाता है। डोईवाला उप निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया की 100 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथ पर स्वयंसेवक उपस्थित होंगे ताकि उन्हें परेशानी न हो।
सतैली पोलिंग बूथ की दूरी डोईवाला तहसील से करीब 92 किमी है
हरिद्वार लोकसभा की डोईवाला विधानसभा को पांच जोनल तथा 21 सेक्टर में रखा गया है। जिसमें कुल 190 मतदान स्थल और 121 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं वर्ष 2019 के आम चुनाव की तुलना में डोईवाला विधानसभा में एक मतदान केंद्र का इजाफा हुए हैं। जो दुरुस्त पर्वतीय क्षेत्र हल्द्वादी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला विधानसभा का सबसे दूर और दुरुस्त पोलिंग बूथ सतैली है। जहां मतदाताओं की संख्या 124 है। इसका बूथ नंबर 93 है। जिसकी दूरी रायपुर महाराणा प्रताप कॉलेज से लगभग 72 किमी और डोईवाला तहसील मुख्यालय से करीब 92 किलोमीटर है