बड़ी खबर: बिना पास के कर सकेंगे वीआईपी से मुलाकात, एयरपोर्ट में मिलेगी सहूलियत..
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान अपने शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए जाने वाले कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को अब पास बनवाने की प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा।
बता दे की जौलीग्रांट एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से स्टेट गेस्ट हाउस तक एक नया मार्ग बनाया जा रहा है। इससे कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक समेत अन्य लोग गेस्ट हाउस जाकर संबंधित वीआईपी से मिल सकेंगे।
इसके लिए राज्य सरकार 01 करोड़ 44 लाख की लागत से एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से 7.5 मीटर चौड़ाई का 1.3 किलोमीटर लंबा मार्ग बनवा रही है। यह मार्ग एयरपोर्ट बाउंड्री के मुख्य गेट के पास से दाहिनी और बाउंड्री के बाहर से होता हुआ स्टेट गेस्ट हाउस तक जाएगा।
स्टेट गेस्ट हाउस के सामने की एयरपोर्ट बाउंड्री को तोड़कर वहां पर एक अन्य गेट लगाया जाएगा। अपने शीर्ष नेताओं से सीधे मिलने से सांसदों-विधायकों को पास बनवाने के झंझट और करीब एक घंटे की प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया की एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से नया वीआईपी मार्ग बनने से नेताओं और दूसरे लोगों के साथ ही एयरपोर्ट को भी लाभ मिलेगा।