कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे विद्यालयों के स्वंयसेवी
– छात्र-छात्राओं सम्मानित करती महापोर हेमलता नेगी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर नेगी ने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे विभिन्न विद्यालयों के स्वंय सेवी छात्र-छात्राओं सम्मानित करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की है। साथ ही छात्रों से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। कालाबड़ स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को सम्मानित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि, वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ गयी है। उन्होंने महामारी से घबराने की बजाय मुकाबला करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, महामारी को सिर्फ जागरूता से ही दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने मेरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा बनाये गए मास्क लोगों को वितरण किये जाने की भी सराहना करते हुए कहा कि, छात्रों के इस प्रकार के कार्य करने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूता अभियान चलाये जाने के लिये भी बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर वैल्यूज फाउंडेशन देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि, फाउंडेशन स्वंय सेवकों को मास्क बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में कपड़ा व सिलाई मशीन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है। सम्मानित होने वालों में अंकुश शाह, रोबिन नेगी, आदित नेगी, मानसी नेगी, निशांत, काजल नेगी, अंकित गुंसाई, बादल चौधरी, नीलम चैहान, प्राची असवाल, कंचन नेगी, राहुल नेगी, सपना बलूनी, साक्षी, सिंघी, शालनी कुलाश्री सहित अपने गुल्लक में से पीएम केयर फंड में जमा करने वाली छोटी बालिका आदिती नेगी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैल्यूज फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवम नेगी, कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव आशीष काला, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत मौजूद थे।
कोरोनाकाल में तत्परता से निभा रहे फर्ज
एकेश्वर ब्लॉक के अन्तर्गत सुरखेत इंटर कॉलेज के रसोइया इकाई के स्वंयसेवी कोरोनाकाल में तत्परता से अपना फर्ज निभाते हुए अपने आस-पड़ोस के गांव के प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। रसोइया के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में बच्चों को पठन-पाठन से जोड़े रखने के लिए एनएसएस की ओर मिशन कोशिश शिक्षण संवाद अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वंयसेवी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करके आस-पड़ोस के गांव के प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। साथ ही गांववालों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। उधर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की रसोइया इकाई के स्वंयसेवी छात्राएं लोगों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा स्वंयसेवी विद्यालय की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अल्का बिष्ट के नेतृत्व में घर पर मास्क बनाकर उन्हें जरूरमंदों को भी बांट रही है।