बड़ी खबर: विधायक बिशन सिंह चुफाल ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने पर, सीएम धामी को लिखा पत्र
पिथौरागढ़: भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के एक चिकित्सक पर गरीब महिला के पांव का ऑपरेशन करने के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करा कर कड़ी कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाया है।
आपके संज्ञान में लाना है कि जनपद पिथौरागढ़ की खिमुली देवी पत्नी स्व. तारा सिंह (बीपीएल विधवा महिला) गिरने के कारण पांव टूट जाने से उन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दिनांक 17-05-2024 को भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. केएल गुप्ता द्वारा उनके ऑपरेशन की दिनांक 22-05-2024 तिथि निश्चित की गई थी, किन्तु जिला अस्पताल में सभी सुविधायें उपलब्ध होने के उपरान्त भी उन्हें दिनांक 21-05-2024 को हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया गया।
मरीज बीपीएल परिवार की एक निर्धन विधवा महिला थी। गांववालों एवं रिश्तेदारों द्वारा कुछ सहायता कर तत्काल उनका उपचार पिथौरागढ़ के निजी अस्पताल में मात्र 02 घण्टे में ऑपरेशन करवा दिया गया। इस प्रकार की लापरवाही से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। विधायक चुफाल ने पत्र में सीएम से आग्रह किया है कि जनहित में इस घटना की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।