सावधान: उत्तराखंड में गर्मी से राहत नहीं, लू का अलर्ट जारी, ऐसा उत्तराखंड में मौसम, पढ़े..
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की राह देख रहे लोगों को 20 से 25 जून तक इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की तरफ से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में अभी बरसात की कोई संभावना नहीं है. मैदानी जनपदों में गर्मी का कहर अभी आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना बनी हुई हैं।
गर्मी से राहत नहीं लू की चेतावनी..
उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने से मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के साथ ही पर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं है। इसके साथ ही आज से मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए पांच दिनों के आंकड़े जारी किये हैं. इसमें बताया गया है कि उत्तराखंड में मानसून की दस्तक 20 से 25 जून को होने वाली है. अभी बरसात की कोई संभावना नहीं है. मानसून की दस्तक ना होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान 30 से 40 सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है, जिसके कारण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
वहीं इलाकों में स्थानीय मौसम के कारण अचानक से हल्की-फुल्की बूंदाबांदी या बरसात हो सकती है. चार धाम समेत उत्तराखंड की तमाम यात्राओं पर आने वाले लोगों सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में बीते दिनों में बरसात के कारण मैदानी क्षेत्र के तापमान में गिरावट देखने को मिले हैं. हमें उम्मीद है यह तापमान आगे भी इसी तरह से बना रहेगा. गैर जरूरी कामों से बाहर ना निकले, घर से बार बार बाहर निकलने से तबीयत बिगड़ भी सकती है।