यूथ कांग्रेस ने दिया जन मुद्दों पर सांकेतिक धरना
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में निम्न जन मुद्दों पर सांकेतिक धरना मालविया उद्यान में किया गया।
● गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग को 10 हजार एकमुश्त न्याय राशि दे सरकार और आगामी 6 महीने तक कम से कम 7500 रुपया दे सरकार।
● मनरेगा में कम से कम एक वर्ष में 200 दिन का रोजगार दे। सरकार
● प्रदेश के सभी क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति हो सही। बाहर से आए प्रवासी भाइयों की उचित हो रहन सहन व खानपान की व्यवस्था
● किसानों की खराब फसलों का सरकार दे उचित मुआवजा
● कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए
● बिजली-पानी के बिलों को माफ करा जाए।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजना रावत, जिला महासचिव अनिल रतूड़ी, सुधांशु नेगी, प्रीति देवी, शैलेन्द्र चौधरी, नरेश कोटनाला, सूरज प्रसाद, कांति, सुमित रावत, राजा आर्य, भास्कर, सोहन सिंह, मुकेश, पवन नेगी, संजीव गौर, आदि उपस्थित रहे।