संत जोसेफ स्कूल ने 35 हजार को भोजन व 1200 लोगों को किया राशन वितरण
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोविड 19 महामारी नियंत्रण के लिए लाकॅडाउन के दौरान 35 हजार व्यक्तियों को पका हुआ भोजन व 1200 से अधिक व्यक्तियों को सहायता किट प्रदान की गई। कैथोलिक चर्च आफ बिजनौर एवं गढवाल के बिशप डॉ विन्सेट नल्लाईपरमविल ने प्रशासन के कंधे से कांधा मिलाकर जरूरतमंदो की सेवा करते हुए बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। कैथोलिक चर्च आफ गढवाल एवं बिजनौर के तत्वधान मे करूणा समाज सेवा संस्था व कोटद्वार के संत जोसेफ स्कूल ने कोविड 19 बीमारी नियंत्रण के लिए लाॅकडाउन मे दिव्यांग, प्रवासी मजदूरो व बेरोजगारी से प्रभावित व्यक्तियों की मदद को आगे आए।
इस दौरान लगभग पैंतीस हजार व्यक्तियों को पका भोजन व 1200 व्यक्तियों को सहायता किट दी गई। जिसमे 10 किलो आटा, 8 किलो चावल, दो किलो चीनी, दो किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 200 ग्राम मसाले व स्वच्छता किट मे मास्क, नहाने का साबुन, वाशिंग पाउडर, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। सोशल डिसटेंस का पालन करने के लिए जनता को जागरूक किया। बिशप विन्सेट ने प्रशासन से संपर्क कर नागरिको की सहायता करने का बीडा उठाया।
सेंट जोसेफ चर्च के प्रभारी फादर बीजू पीडी, करूणा समाज सेवा संस्था के निदेशक फादर पायस फिलिप व उपनिदेशक फादर आजो जाॅय के नेतृत्व मे कोटद्वार नगर निगम के निंबूचैड, कोड्डिया, घंमण्डपुर, बालासौड, शिब्बू नगर, घडी घाट, मद्रासी काॅलोनी, ग्रस्र्टनगंज, गिवांईश्रोत , हल्दूखाता, उदयरामपुर, त्रिलोकपुरी, दुर्गापुरी, कुष्ठ आश्रम, झण्डीचैड पूर्वी एवं उत्तरी तथा काशीरामपुर के श्रमिकों, मजदूरो तथा जरूरतमंदो को मदद का वितरण पी आर डी कर्मी सुरेन्द्र सिंह की मौजूदगी मे किया। स्वास्थ्य शिविर के लिए एम्बुलेंस सेवा भी दी गई। भोजन प्रबंधन मे संदीप बिष्ट, बृजहमोहन, कुमारी उमा, मोतीलाल, सुनील, विपिन आदि का सहयोग रहा।