रिटायर प्रोफेसर से 10 लाख की ठगी
देहरादून। रिटायर प्रोफेसर से ठग ने 10 लाख रुपये की ठगी कर डाली। अनोखे तरीके से पुलिस भी हैरान है। खट्टर का खाता सोलन हिमाचल में हैं।
ठग ने कहा कि किसी KYC के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है, वो ऑनलाइन ही KYC कर देगा। इसके बाद आरोपी ने खट्टर से SBI की ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
देहरादून में रह रहे एक रिटायर प्रोफेसर से बैंक में केवाईसी के नाम पर 9.85 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताकर उनसे बात की थी।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के अनुसार डॉ. किशन लाल खट्टर निवासी कैपिटल हाइट्स ITBP रोड ने तहरीर में बताया कि, वो देहरादून में अपने बेटे के साथ रहते हैं।
हिमाचल की एक यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। दो अगस्त को अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को SBI कर्मी बताकर पेंशन के लिए खाते की केवाईसी की बात कही।
खट्टर का खाता सोलन हिमाचल में हैं। ठग ने कहा कि KYC के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है, वो ऑनलाइन ही KYC कर देगा। इसके बाद आरोपी ने खट्टर से एसबीआई की ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
फिर एक लिंक भेजकर फॉर्म भरवाया गया। इसके बाद उनको लेनदेन, नेट बैंकिंग से जुड़े मैसेज आने लगे। उनके खाते से 9.85 लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।