खुले में कूड़ा डालने वालों पर नगर निगम की नजर, लगाए एक दर्जन से ज्यादा कैमरे
देहरादून। खुले में कूड़ा फेंकने वाले अब देहरादून नगर निगम की नजर से नहीं बच सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने शहर भर में एक दर्जन से ज्यादा कैमरे लगाए हैं।
नाम-पता निकालने के बाद घर पर कानूनी नोटिस या चालान भेजा जाएगा। वाहन से आकर कूड़ा फेंकने वालों को उनके वाहन से नंबर से ट्रेस किया जाएगा।
खुले में कूड़ा फेंकने वाले अब नगर निगम की नजर से नहीं बच सकेंगे। कूड़ाघर बन चुके ऐसे स्थानों को चिहि्नत कर नगर निगम ने एक दर्जन से अधिक हाई रेजुल्युशन के कैमरे लगा दिए हैं।
अब कूड़ा फेंकने वालों की पहचान कर उनके घर जाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जाएंगे।
दैनिक जागरण ने खुले में कूड़ा फेंके जाने से बदहाल हो रही शहर की सूरत पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है।