कोरोना महामारी के दृष्टिगत पुलिस की सख्ताई जारी
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। अनलॉक- 1 में हालाँकि सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट दे दी गयी है। राज्य में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी दुकाने खोलने के आदेश दिए गए हैं और आमजन के लिए आवाजाही खोली गई है। लेकिन बहुत से लोग अब भी नही मान रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी को लेकर रूडकी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में लागातार पुलिस उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, तो वहीं लोगो को पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है। साथ ही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक कर्मियों ओर सुरक्षा कर्मियों को भी पुलिस ने जानकारी दी।
पुलिस ने बैंक, फाइनेंस कंपनी और पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले का मास्क उतरवाकर सीसीटीवी में फेस कैप्चर करने के निर्देश दिए और गार्ड से सुरक्षा के अलावा अन्य कार्यों को न करवाने की हिदायत दी।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि, आज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंक, पेट्रोल पंप व फाइनेंस कंपनी आदि की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान उक्त स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पाई गई कमियों को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ कोविड-19 की मार्गदर्शिका को भी पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित शाखा प्रबंधक, पेट्रोल पंप मैनेजर और फाइनेंस कंपनी प्रबंधक को दी गई। उन्हें अवगत करवाया गया कि, जो भी कस्टमर आएगा उसके फेस मास्क हटाकर लगे सीसीटीवी कैमरे से फेस की फोटो कैप्चर की जाएगी। सभी गार्ड को निर्देशित किया गया कि, वह अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें अन्यथा उनके शस्त्र लाइसेंस के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।