देहरादूनः उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। जहां प्रदेश में चुनाव होना है तो वहीं मलिन बस्तियों का अध्यादेश खत्म होने वाला है तो दूसरी ओर यूसीसी लागू भी करने की कवायद है ऐसे में सबकी नजरें इस बैठक पर होंंगी। धामी कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। आगामी 23 अक्टूबर को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक बेहद अहम बैठक माना जा रहा है। बैठक में यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा। जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जा सकता है। कमेटी ने सीएम को शुक्रवार को UCC ड्रॉफ्ट सौंपा था। बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है बैठक में आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को जगह दी गई है। अगर कोई महिला इसका सामना करती है तो उसे नीतिगत सहायता मिलेगी।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का प्रस्ताव भी आ सकता है कैबिनेट में प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। इनं विद्यालयों को सीबीएसई या उत्तराखंड बोर्ड से चलाया जाए, विद्यालय का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी रखने एवं शिक्षकों की तैनाती के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के मुताबिक प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के मसले पर विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है, जिसे कैबिनेट में लाया जाएगा