आग की चपेट में पोल्ट्रीफार्म, जलकर हुआ खाक
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
उधमसिंह नगर। उत्तराखण्ड में गदरपुर के एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने के बाद बुलाई गई फायर ब्रिगेड को ग्रामीणों ने बमुष्किल धक्का देकर पहुंचाया। लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग और धक्के की तस्वीरें कैमेरे में कैद हो गई। बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के समीप बने एक पोल्ट्री फार्म में गत दिवस बुधवार को आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। गदरपुर के इंटर कॉलेज में पार्क हुई फायर बिग्रेड की गाड़ी को 5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया।
हद तो तब हो गई जब घटनास्थल के पास पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ी दोबारा बन्द हो गई। पॉल्ट्री फार्म से फायर ब्रिगेड गाड़ी की अधिक दूरी होने के कारण पाइप नहीं पहुँच सका। ग्रामीणों ने जब तक गाड़ी को धक्का देकर पोल्ट्री फार्म के समीप पहुंचाया तब तक देर हो चुकी थी। इस दौरान आग ने पोल्ट्री फार्म को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। फायर सर्विस के अधिकारी अपने ही तर्क देते दिखे। जबकि फार्म प्रबंधक ने कहा कि, पहले तो गाड़ी देर से आई और जब आई तो कुछ दूरी पर खराब हो गई। उन्होंने बताया कि आग से उनका लाखों का नुकसान हो गया है।