आज दिनाँक 7 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि थाना चंबा क्षेत्रांतर्गत खाई में एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त स्कूटी खाई में गिरने की घटना पहले की है। दिनांक 03 जनवरी 2025 को थाना चम्बा में श्री मदन सिंह तोमर ने अपने बेटे *मनीष तोमर, निवासी ग्राम सुदाडा पट्टी मनियर, थाना चम्बा उम्र 28 वर्ष* की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज दोपहर उक्त गुमशुदा युवक की स्कूटी चम्बा से आगे आराकोट (मसूरी रोड़) के पास खाई में दिखाई दी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए गहरी खाई में से उक्त युवक के शव को ढूंढ निकाला। कड़ी मशक्कत के उपरांत SDRF व जिला पुलिस द्वारा युवक के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।