“देवभूमि के ग्रामीण क्षेत्र आधार सेवाओं से वंचित: ऋषिकेश में सुविधा विस्तार की मांग”
ऋषिकेश- उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में आधार सेवाओं की अनुपलब्धता ग्रामीण निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। छिददवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर एक शिकायत के अनुसार, क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को नया आधार कार्ड बनवाने या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 15 से 35 किलोमीटर की दूरी तय कर ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता है।
यह समस्या विशेष रूप से वृद्धजनों और बच्चों के लिए कठिनाई का कारण बन रही है। यहां तक कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखाएं मौजूद हैं, वहां भी आधार सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं हैं।
छिददरवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल ने यह भी बताया कि शहर के आधार केंद्रों पर लंबी भीड़ और सीमित सेवाओं के कारण एक ही दिन में काम पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इससे ग्रामीणों का समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में आधार सेवा केंद्रों को शीघ्र खोला जाए, ताकि आधार सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान हो सके।
सरकार को इस दिशा में तत्परता से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि आधार सेवाओं की अनिवार्यता के साथ-साथ इसकी पहुंच भी सुगम बनाई जा सके।