अवैध खनन में लिप्त एक दर्जन से अधिक वाहनों समेत स्टोन क्रेशर सीज। खनन माफियाओं में हड़कंप
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
उधमसिंह नगर। अक्सर अवैध खनन के मामले में बदनाम रहने वाले उधम सिंह नगर जिले में प्रशासन अब हरकत में आकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिसकी बानगी मंगलवार को बाजपुर में देखने को मिली, जहां बाजपुर एसडीएम ए पी बाजपेई ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों और अवैध खनन में लिप्त एक स्टोन क्रेशर को भी सीज किया है।
प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बता दें कि, पिछले लंबे समय से प्रशासन को बाजपुर की कोसी नदी में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते बाजपुर एसडीएम एपी बाजपाई ने राजस्व और पुलिस विभाग के साथ औचक छापेमारी की। प्रशासन की टीम को देखते ही खनन माफिया भागने लगे। प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़ लिया और अवैध खनन में लिप्त स्टोन क्रेशर को भी सील कर दिया है।
जिसके बाद अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए बाजपुर एसडीएम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम एपी बाजपाई ने बताया कि, सीज स्टोन क्रेशर के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर 11 स्थानों पर पिकेट लगाई गई है। जिससे अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी।