कालागढ़ मे सोमवार शाम कों एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर नई कॉलोनी मे आ धमका,जिससे अफरा तफरी मच गईं.अचानक जंगल से आया यह हाथी नई कॉलोनी के आस पास करीब 1 घंटे तक घूमता रहा और इस दौरान इसको देखने वालों की वहाँ भीड़ जमा हों गईं.तस्वीरों मे आप भी देख सकतें हैं कि किस तरह हाथी मद मस्त होकर कॉलोनी के बीच से गुजर रहा हैं.