पारेषण तंत्र होगा सशक्त, ऋषिकेश में पिटकुल के सबस्टेशन की क्षमता तीन गुना बढ़ी
प्रदेश के पारेषण तंत्र को सशक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। एडीबी वित्त पोषित योजनाओं के तहत सबस्टेशन का निर्माण और अपग्रेडेशन किया जा रहा है। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के ऋषिकेश स्थित 220/132/33 केवी उपसंस्थान की क्षमता तीन गुना बढ़ गई है। सब स्टेशन में 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। इसके अलावा मंगलौर में भी 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
राज्य में बढ़ते शहरीकरण, पर्यटन एवं उद्योगों के चलते लगातार बढ़ती विद्युत की मांग की आपूर्ति के दृष्टिगत पिटकुल पारेषण मंत्र को सुदृढ़ बना रहा है। इसी क्रम में पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी व निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल ने ऋषिकेश में 220/132/33 केवी उपसंस्थान मे 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत
किया। जिससे उपसंस्थान की क्षमता वृद्धि होकर तीन गुणा 40 एमवीए हो गई है। इस सब स्टेशन की क्षमता वृद्वि से ऋषिकेश के समस्त मेला क्षेत्र, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र व चारधाम यात्रा मार्ग पर अघोषित विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।
प्रबंध निदेशक कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि के अनुरूप कार्य करते हुए पिटकुल आगे बढ़ रहा है। निर्धारित समय से पूर्व कार्य को पूर्ण करने पर मुख्य अभियंता (परिचालन एवं अनुरक्षण) गढ़वाल क्षेत्र व अधीक्षण अभियंता
(परिचालन एवं अनुरक्षण) मंडल, ऋषिकेश व उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से एक के लिए सब-सबके लिए एक मूल मंत्र के साथ टीम भावना से कार्य किए जाने पर उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मंगलवार रात को प्रबंध निदेशक ने मंगलौर में एडीबी वित्त पोषित निर्माणाधीन 220 केवी उपकेंद्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।