जन सेवा केंद्र के संचालक की बहादुरी भी दिखी, बिना डरे भागे बदमाशों के पीछे
रायपुर रोड पर वाणी विहार के पाल जन सेवा केंद्र में 11 मार्च को की गई लूट का वीडियो सामने आया है। जन सेवा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे में लूट भी पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें दिख रहा कि बामश कैसे जन सेवा केंद्र (सीएससी) में घुसते हैं और तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। घटना के 02 वीडियो सामने आए हैं। एक में बदमाशों के प्रवेश करने का दृश्य है, जबकि दूसरे में लूट की घटना को अंजाम दिया जाना नजर आ रहा है। इस मामले में बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले एक बदमाश बिना चेहरा ढके जन सेवा केंद्र में घुसता है और केंद्र के संचालक अरुण पाल से कुछ बातचीत करता है। तभी चेहरा ढके 02 और बदमाश आते हैं और तमंचा दिखाकर अरुण पाल को डराने लगते हैं। इस दौरान अरुण पाल साहस दिखाकर बदमाशों का विरोध भी करते हैं। वह उन्हें मारने के लिए कुर्सी उठाने का प्रयास भी कर कर रहे हैं।
जिसके बाद हथियारबंद एक बदमाश मेज पर चढ़ते हुए गल्ले की तरफ बढ़ता है और 3.5 लाख लूट लेता है। बिना पल गंवाए बदमाश बाहर की तरफ भाग खड़े होते हैं। केंद्र के भीतर लगे कैमरे में अरुण पाल बदमाशों के पीछे लपकते भी दिख रहे हैं। इसके बाद के वीडियो अभी सामने नहीं आ पाए हैं। यह देखने वाली बात होगी कि जिस स्कूटी से बदमाश भागे, वह शहर के किन-किन कैमरों में कैद हुई।