देहरादून- महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
– महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाले महकमे में ही महिला कर्मचारी सुरक्षित नही है जी हाँ यू तो उत्तराखंड पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के कदम उठाए जाने का दम भर्ती है लेकिन हाल ही में महिला दारोगा ने अपने अधीनस्थ एक कांस्टेबल पर बलात्कार ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है
जानकारी के मुताबिक पीड़िता उत्तराखंड पुलिस में तैनात है जिसने अपने ही दफ्तर में काम करने वाले सिपाही असलम खान पर अश्लील वीडियो बना कर लाखों रूपये ऐंठने का भी आरोप लगाया है मिली जानकारी के मुताबिक महिला दारोगा ने ब्लैकमेलिंग और बलात्कार की शिकायत उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ से मिलकर की थी जिसके बाद डीजीपी के निर्देशों पर देहरादून एसएसपी ने मामलें का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है जिसके बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामलें में पीड़िता महिला दारोगा के बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है साथ ही मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाने के लिए भी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया है। बरहाल भले ही पीड़िता की शिकायत पर डीजीपी ने तत्काल एक्शन ले लिया हो लेकिन महकमे में ही महिला दारोगा के साथ इस तरह की घटना ने उत्तराखंड पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए है.