देहरादून: उत्तराखंड शासन ने सोमवार देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 5 आईपीएस (IPS) और 5 पीपीएस (PPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें आईजी कुमाऊं, यातायात निदेशक, एसडीआरएफ, एसपी ट्रैफिक और जीआरपी एसपी जैसे अहम पद शामिल हैं।