वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून, चंबा और रुद्रपुर की तीन फर्मों पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि ये फर्में फर्जी बिलों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हड़पकर टैक्स चोरी कर रही थीं। इस घोटाले से सरकार को 2.78 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।