शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के लाइजनर अफसर निलंबित
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि, शिक्षा मंत्री के लाइजनर अफसर बने सहायक अभियंता सुरेंद्र नेगी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल सुरेंद्र नेगी 10 जुलाई को उत्तरकाशी दौरे पर बिना अपने पीडब्ल्यूडी विभाग को कोई सूचना देकर गए थे, नहीं कोई एनओसी ली थी। यही नहीं उत्तरकाशी जाकर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ भी शिक्षा मंत्री के लाइजनिंग अफसर ने अभद्रता की थी, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में भी आया था।
जिस पर शासन ने सख्त कदम उठाते हुए केवल सीडीओ के आदेशों से सिर्फ गदरपुर के लिए लाइजनिंग अफसर बने सुरेंद्र नेगी की शिकायत के बाद सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु भी बेहद नाराज थे। मामले की जांच के बाद विभाग के सचिव ने अभियंता सुरेंद्र नेगी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इनकी तैनाती पहाड़ में थी और उधम सिंह नगर से यह अटेच थे, शासन ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन भी माना है। और सख्त कार्रवाई की है।