देहरादून निवासी युवक के डूबने की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मालकुंठी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गंगा नदी किनारे एक युवक का सामान मिलने के बाद उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है। लापता युवक की पहचान संदीप नवानी (उम्र 31 वर्ष), पुत्र राकेश नवानी, निवासी टीचर्स कॉलोनी डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जल संस्थान, नेहरू कॉलोनी में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप नजदीकी एक कैंप में अकेले ठहरा हुआ था। कैंप कर्मियों के अनुसार, वह किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर बाहर गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी देर तक उसका कोई पता न चलने पर तलाश शुरू की गई, जिसके दौरान गंगा किनारे उसका सामान पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गंगा में युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं। युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और बेसब्री से उसकी खबर का इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल गंगा में युवक के कोई सुराग नहीं मिले हैं। SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।