देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के पटेलनगर कैंपस में मंगलवार को स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सफाई कार्य में योगदान देने वाले 100 से अधिक स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की गई।